बुलेट पर लिखा एसएसपी, सीज

लॉक डाउन के दौरान कचहरी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के माथे पर उस समय बल पड़ गया जब उन्हें बिना नम्बर की बुलेट के आगे एसएसपी लिखा देखा। ड्यूटी पर तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने उक्त वाहन को रोका और एसएसपी लिखे होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि ये उसके नाम का पहला अक्षर है। इसके बाद उक्त बुलेट को पुलिस ने अन्य कागजात  जांचने के बाद सीज कर दिया।