कोविड-19 के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऊपर से लोगों की लापरवाही के कारण खतरे की आशंका और बढ़ रही है। सोमवार को पुलिस ने बलिया से भाग कर आये एक कोरोना संदिग्ध जमाती को पकड़ कर क्वांरटाइन किया। वहीं ऐहतियात के तौर पर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मोमिनपूरा मोहल्ले में भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलिया जिला के रसड़ा का रहने वाला मोहम्मद आदिल दिल्ली में हुए मरकज में शामिल था और वह पिछले कई दिनों से वहां भागकर मऊ के मोमिनपुरा मोहल्ले में अपने बहनोई शमीम के घर छुपा हुआ था। सूचना लगने के बाद पिछले दो दिनों से पुलिस की उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार की सुबह उसे ढूढ़कर क्वांरटाइन सेंटर भेज दिया गया। वहीं ऐहतियात के तौर पर परिवार सहित मोहल्ले वाले को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
बलिया से भागकर बहनोई के यहां छिपा था जमाती, पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली मरकज में था शामिल